न्यूज 127.
जम्मू कश्मीर में सेना ने एक अभियान में सोपोर में एक आतंकी मार गिराया है। वहीं दूसरी ओर किश्तवाड़ में सेना के RFJCO शहीद हुए हैं।
जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद से ही आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। एक ही दिन में सेना और आंतकवादियों के बीच तीन मुठभेड़ हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सोपोर में एक आतंकी को ढेर कर दिया। वही, किश्तवाड़ में हुई मुठभेड़ में एक जेसीओ शहीद हो गया। जबकि, चार सैनिक घायल हो गए।
श्रीनगर के बाहरी इलाके के जबरवान वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होनी की सूचना थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकवादी जबरवाना पहाड़ियों के जंगल की तरफ भाग गए। दूसरी मुठभेड़ रविवार सुबह किश्तवाड़ में हुई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन चार आतंकवादियों के होने की जानकारी दी थी। बताया था कि ये वही आतंकी है जिन्होंने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की थी। केशवान के जंगल में करीब 11 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस मुठभेड़ में जेसीओ राकेश कुमार शहीद हो गए। जबकि, चार पैरा सैनिक घायल हो गए। तीसरी मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के सोपोर में हुई। यहां एक आतंकी को सुरक्षाबलों के जवानों ने मार गिराया।



