नवीन चौहान, न्यूज 127.
लक्सर नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष युवा नेता सुशील कुमार पांचाल उर्फ जनखी ने हरिद्वार के लोकप्रिय व ईमानदार सांसद एवं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा नेता मोहित कौशिक एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा के कर्मठ नेता सुरेश पेंटर के आवास पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा परिवार में शामिल होने पर राजेश रस्तौगी ने जनखी का हार्दिक स्वागत करते हुये कहा कि लक्सर की जनता में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रति बहुत ही सम्मान व प्यार हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत बिना किसी भेदभाव के सबकी बात सुनते हैं और सबके काम करते हैं, जो उनसे एक बार मिल लेता है वो उनका दीवाना हो जाता हैं।
रस्तौगी ने कहा कि सांसद बनने के बाद जनता से लगातार जुड़ रहे हैं, प्रत्येक विधानसभा में गाँव गाँव-घर घर जाकर लोगो से संवाद रहें हैं, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति उनका स्नेह एक नया वातावरण बना रहा है, जिस कारण दूसरे दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं।
रस्तौगी ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण एवं लक्सर विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का स्वागत किया गया हैं। जल्द और भी कई नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होंगे।