हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी
नवीन चौहान
एटीएम क्लोनिंग गैंग के तीन शातिर अपराधियों को रूड़की पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों की 11 पासबुक, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, डीवीडी, मोबाइल फोन, लैपटॉप और स्विफ्ट डियायर कार बरामद की हैं। आरोपी साहसी गैंग से ताल्लुक रखते है। हरिद्वार के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में इन बदमाशों का आतंक था। आरोपियों ने इन तमाम राज्यों में पीडि़त लोगों के खातों से लाखों की रकम की ठगी की थी। हरिद्वार में पकड़े जाने वाला ये पहला अंर्तराज्जीय गैंग हैं। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर तमाम जानकारी एकत्रित करेंगी।
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जनपद पुलिस को एटीएम क्लोनिंग के जरिए ठगी करने वाले गैंग की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दिशा निर्देश दिए थे। सिविल लाईन कोतवाली में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 21 दिसंबर 2018 को सददाम हुसैन पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला थाना पिरान कलियर के खाते से एटीएम क्लोनिंग के जरिए ठगी की वारदात हुई। पीडि़त के खाते से पहले 10 हजार फिर 69 हजार की रकम अलग-अलग एटीएम से निकाल ली गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। एसपी देहात नवनीत भुल्लर के निर्देशन में पुलिस टीम ने इस गैंग को पकड़ने के लिए कार्य शुरू कर दिया। इसी पुलिस टीम को सफलता मिली और तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिंटु पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम आमगीरपुर थाना चरथावल जिला मुजफफरनगर, हाल निवासी पथरी, संदीप कुमार पुत्र जालम सिंह निवासी उपरोक्त हाल निवासी सर्वज्ञय विहार रूड़की और चिंकु कुमार पुत्र ब्रहमपाल निवासी फेरूपुर जनपद हरिद्वार। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी पिरान कलियर देवेंद्र सिंह रावत, दारोगा प्रशांत बहुगुणा, नीरज मेहरा, हेड कांस्टेबल एहसान अली सैफी, गुमान सिंह तोमर, कांस्टेबल अशोक, रविंद्र खत्री, अकबर अली, विपेंद्र रावत, धर्मेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, अरूण गैरोला, अरविंद, देवी प्रसाद, महिला कांस्टेबल सूफिया अंसारी शामिल रहे।
अपराध करने का तरीका
आरोपी बदमाश एक साथ एटीएम में घुस जाते थे। इसी दौरान कोई पैंसा निकालने आता था तो एक बदमाश एटीएम मशीन को हैंक कर लेता था। जब पैंसा नहीं निकलता था तो परेशान कस्टमर की मदद करने के बहाने उसका एटीएम लेकर हाथ में ली हुई स्कीमिंग डिवाईस में स्कीमिंग कर लेता था। तथा कार्ड बदलकर उसी बैंक का दूसरा कार्ड दे देता था। फिलहाल आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है।
कई राज्यों में था आतंक
आरोपी बदमाशों का उत्तराखंड,पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान, हरियाणा के अलावा कई राज्यों में आतंक था। उक्त बदमाश साहसी गैंग से ताल्लुक रखते थे। पुलिस ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाकर गिरफ्तारी की जायेगी।
एटीएम क्लोनिंग गैंग के तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

