CRICKETER MOHAMMED SHAMI के वाहन को देखने में आया रोमांच, उमेश संग वाहन में सवार




Listen to this article


काजल राजपूत
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी जिस ओपी बैन वाहन में बैठकर हरिद्वार पहुंचे। उस वाहन को देखकर लोग बेहद उत्साहित हुए। भारतीय क्रि​केटर मोहम्मद शमी ने यूपी के अमरोहा से निकलकर विश्व कप की भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। विश्व कप में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। जिसके चलते समूचे भारत में उनकी लोक​प्रियता बढ़ी है। मोहम्मद शमी ने हरिद्वार पहुंचकर अपने समथकों के उत्साह और सेल्फी लेने की होड़ और अव्यवस्थाओं से भी काफी निराशा देखने को मिली।