उत्तराखंड के वरिष्ठ आईपीएस की फेक आईडी बनाकर ठग ने की पैसों की डिमांड




Listen to this article

NAVEEN CHAUHAN

उत्तराखंड के वरिष्ठ आईपीएस की फेक आईडी बनाकर पैसों की डिमांड करने का मामला प्रकाश में आया है वरिष्ठ आईपीएस अजय रौतेला की आईडी को हैकर ने हैक कर लिया. जिसके बाद मैसेंजर से मैसेज करने शुरू कर दिए. हैकर्स ने कई मित्रों को मैसेज कर पैसों की डिमांड की.

साइबर का्रइम करने वाले अपराधी अब अधिकारियों को भी अपना निशाना बना रहे हेै। अधिकरियों के फेसबुक अकाउंट को हैक कर उनके नाम से ही लोगों से पैसों की डिमांड की जा रही है। ऐसा ही मामला उत्तराखंड में भी सामने आया है। ठग ने सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उनके परिचित से पैसों की डिमांड की। पैसों की डिमांड करते हुए गूगल पे से पैसा देने की बात कही। शक होने पर जब क्राॅस चैक किया गया तो पूरा मामला सामने आया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।