अय्याशी का शौक पूरा करने के लिए बन गए लुटेरे, सेल्समैन से हुई लूट का खुलासा




Listen to this article

न्यूज 127.
बहादराबाद क्षेत्र में सेल्समेन से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें बारे में दावा किया गया है कि दोनों पहले भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में सामने आया कि अय्याश शौक पूरा करने के लिए दोनों ने अपराध की दुनिया में कदम रखा। घटना से पहले कई दिनों तक रेकी की गई, उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस के मुताबिक बीती 30 दिसंबर को जगजीतपुर स्थित देशी शराब के ठेके से पैसे लेकर ऑटो के जरिए रुड़की के लिए निकले सेल्समैन कृष्णा राणा को पतंजली रिसर्च सेंटर के पास रुकवाकर 2 अज्ञात व्यक्तियों ने उसका बैग छीन फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति (सेल्समैन) से गहनता से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि अज्ञात आरोपित द्वारा उक्त घटना कारित करते वक्त तमंचे का इस्तेमाल किया गया था जिस कारण पीड़ित घबरा गया था। उक्त आधार पर मुकदमें में धारा 309(4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।

थानाध्यक्ष बहादराबाद के माध्यम से वारदात की सूचना मिलने पर गंभीर रुख अपनाते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विशेष टीम का गठन करते हुए घटना के जल्द से जल्द खुलासे एवं आरोपियों की धरपकड़ के आदेश जारी करते हुए पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी एएसपी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी के सुपुर्द की। गठित पुलिस टीम ने सीआईयू से टेक्निकल सपोर्ट लेते हुए घटनास्थल के आसपास अपनी सक्रियता बढ़ायी तथा ग्राउंड जीरो पर रहकर जानकारी जुटाई गई। वारदातों में इस्तेमाल मोटर साइकिल व आने-जाने वाले दुर्गम मार्गो पर निरन्तर निगरानी रखी गयी। जिसके परिणामस्वरुण पुलिस को 2 संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिये व इनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही मोटर साइकिल समेत अन्य जानकारी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई।

जुटाए गए सबूतों के आधार पर पुलिस टीम ने नहर पटरी निकट तिरछापुल से मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आए दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को एक अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ मौके पर दबोचा। पकड़े गए संदिग्ध ने सेल्समैन से हुए लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। वारदात में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल को थाना सिड़कुल क्षेत्र से चोरी किया गया था। पुलिस की पकड़ में आए दोनों शातिर काफी समय से जुर्म की दुनिया से जुड़े हुए हैं तथा कई बार जेल की सैर कर चुके हैं। आरोपी श्रवण गिरि के खिलाफ यूपी एवं उत्तराखण्ड में करीब एक दर्जन मुकदमें प्रकाश में आए हैं, जिनमें से कोतवाली डोईवाला में लिखे गए 02 मुकदमों में वह वांछित चल रहा था। पकड़ में आए दूसरे आरोपी प्रणव के खिलाफ जनपद हरिद्वार व देहरादून में 03 मुकदमें दर्ज हैं।

दो और साथी भी आए प्रकाश में
श्रवण व प्रणव से की गई पूछताछ में जुटाए गए सबूतों के आधार पर इस वारदात में 02 अन्य संदिग्ध की भी संलिप्तता प्रकाश में आयी है जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। बरामद मोटर साइकिल की चोरी के संबंध में थाना सिड़कुल में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने लूटी गई नकदी में से 4 लाख 6 हजार रुपये नकद, लूटी गयी रकम से खरीदा गया मोबाइल, 1 तमंचा, कारतूस, मोटर साइकिल बरामद की।