नवीन चौहान.
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर घातक होती दिखायी दे रही है। सोमवार को प्रदेश में 3064 नए कोरोना मरीज सामने आए जबकि 11 मरीजों की मौत भी हुई।
स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ाने के साथ साथ ही टीकाकरण का कार्य तेज करने की बात कही है। अधिकारियों के निर्देश पर बॉर्डर एरिया में टेस्टिंग पर अधिक जोर दिया जा रहा है।
जिस तरह से लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उससे अधिकारियों की चिंता बढ़ रही है। 14 फरवरी को प्रदेश में चुनाव होने हैं, ऐसे में समय रहते यदि इस पर काबू नहीं पाया गया तो हालात खराब होने की अंदेशा बना है।



		
			

