न्यूज127
हरिद्वार के व्यापारियों ने रविवार को भूपतवाला स्थित कुमार भवन कुम्हार धर्मशाला में एक बड़ी बैठक आयोजित कर प्रशासन के रवैये पर कड़ा रुख अपनाया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बस अड्डा स्थानांतरण, कॉरिडोर और जान्हवी मार्केट को लेकर प्रशासन द्वारा पैदा किए जा रहे भ्रम को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों ने मांग उठाई कि इन मुद्दों पर प्रशासन तुरंत स्पष्ट और ठोस बयान जारी करे।
बैठक में मौजूद विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों ने कहा कि लगातार हो रही बयानबाजी और अटकलों के चलते व्यापारी वर्ग मानसिक रूप से परेशान है। इससे न केवल कारोबार प्रभावित हो रहा है, बल्कि व्यापारी समुदाय में असुरक्षा और अविश्वास का माहौल भी बन गया है।

“व्यापारियों के साथ छल नहीं” – डॉ. विशाल गर्ग
बैठक को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि हरिद्वार का व्यापारी सदैव शासन और प्रशासन का सहयोग करता आया है। लेकिन अब यदि व्यापारियों के अधिकारों और हितों पर आंच आई तो यह लड़ाई संगठित होकर लड़ी जाएगी।
उन्होंने घोषणा की कि व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी से मुलाकात कर इन मुद्दों पर सीधी बातचीत करेगा। डॉ. गर्ग ने सभी व्यापारियों से अपील की कि किसी भी अफवाह, बयानबाजी या अटकलबाजी पर ध्यान न दें और पूरी मजबूती से संगठित रहें।
व्यापारी नेताओं का आक्रोश
बैठक में व्यापारी नेता प्रवीण शर्मा और मयंक मूर्ति भट्ट ने कहा कि बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने, कॉरिडोर और जान्हवी मार्केट को लेकर प्रशासन की चुप्पी व्यापारी वर्ग के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जब तक इन सवालों पर स्पष्ट संदेश नहीं दिया जाएगा, तब तक व्यापारी वर्ग असमंजस में रहेगा।
तेज प्रकाश साहू, आदेश मारवाड़ी और योगेश भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन की तरफ से ठोस जानकारी न मिलने से व्यापारी निराश और परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थिति स्पष्ट नहीं की गई तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
“कुंभ से पहले व्यापारियों को भरोसा जरूरी”
शिवकुमार कश्यप ने कहा कि आगामी कुंभ मेला हरिद्वार की आर्थिक और धार्मिक धरोहर है। ऐसे समय में जब हरिद्वार का व्यापारी वर्ग निर्णायक भूमिका निभाता है, प्रशासन को व्यापारियों के बीच आकर सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए।
कनखल क्षेत्र के व्यापारियों ने भी दक्ष मंदिर, झंडा चौक और सतीघाट मार्ग से जुड़े मामलों पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।
बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित
बैठक में प्रवीण शर्मा, मनोज सिरोही, शिवकुमार कश्यप, तेज प्रकाश साहू, बादल गोस्वामी, योगेश भारद्वाज, डॉ. विशाल गर्ग, अजय दीपक गुप्ता, रामकिशोर, अनुज गुप्ता, पारस जैन, आदेश मारवाड़ी, संतोष गुप्ता, विमल सक्सेना, मयंक मूर्ति भट्ट, विशाल मूर्ति भट्ट, निशा गुप्ता, विवेक गुप्ता, हरीश व अश्वनी कुमार समेत बड़ी संख्या में व्यापारी नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।