नवीन चौहान
हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें महामंत्री पद पर राजन मेहता, संयुक्त महामंत्री राजू बक्शी, जिला उपाध्यक्ष पद पर विशाल गोस्वामी, विजय बंसल, नितिन मंगल, सौरभ शर्मा, जिला संगठन मंत्री द्रोणम शर्मा, तनवीर सलमानी, जिला मंत्री पद पर शहनवाज गॉड, वरुण सोनेजा को बनाया गया।
बुधवार को हरिद्वार के एक होटल में युवा जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया। युवा जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि युवा देश की रीढ़ की हड्डी हैं। आज अधिकांश शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। नोजवान साथी ठोंकरे खाते-खाते अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं चुनाव के दौरान युवाओं का वोट हथियाने के लिए लुभावने वायदे किए जाते हैं, लेकिन बाद में सभी वायदे भूल जाते हैं। अब समय आ गया है कि युवाओं को अपने व्यापार तथा करियर की ओर ध्यान देना चाहिए, जब उन्हें अपने को स्थापित करने का समय होता है। राजनीतिक दल युवाओं के हाथ में राजनीतिक दलों के झंडे डंडे पकड़वाकर इन्हें छलने का प्रयास करते रहें हैं और काफी वर्षों से यह क्रम जारी है। दिशाहीन युवा पीढ़ी मजबूर होकर नशे की लत में आकर अपने को खत्म करने पर तूल जाता है। जिला युवा व्यापार मंडल आज यह संकल्प लेता है, कि व्यापारी हित के साथ साथ बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए और जिला अथवा शहर से नशाखोरी को खत्म करने में हर संभव प्रयास करता रहेगा। जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी व महामंत्री संजीव नैयर ने कहा कि इतिहास उन लोगों का होता है जो कुछ समाज के लिए करते हैं। सभी व्यापारी साथियों ने प्रदेश सरकार से मांग की गंगा बंदी को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। इस मौके पर संरक्षक अनिरुद्ध भाटी, सूरज शर्मा, विशिष्ट अतिथि शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, तहसील अध्यक्ष मृदुल कौशिक, शहर महामंत्री प्रदीप कालरा, राजीव पराशर, युवा अध्यक्ष सुमित श्रीकुंज, विककी तनेजा, विपिन शर्मा, दिशांत शर्मा शिवालिक नगर अध्यक्ष डिंपी शर्मा, विनोद मिश्रा, बहादराबाद से सुरेंद्र चौहान, राकेश खन्ना, जितेंद्र गुप्ता, द्रोणम शर्मा, दीपक कोरी, मनीष शर्मा, सिद्धार्थ सिंघल, अमित ठाकुर, राकेश नौटियाल, सौरभ वर्मा, विजय कुमार बंसल, धर्मेंद्र विश्नोई, विककी शर्मा, अमित गुप्ता, जसवंत थरेजा, अनुराग शर्मा आदि शामिल हुए।
व्यापारियों ने कार्यकारिणी के विस्तार के दौरान गंगा बंदी का किया विरोध



