हरिद्वार, 09 जुलाई 2025 — श्रावण माह में आयोजित होने वाले कांवड़ मेले 2025 को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर यातायात को सुगम बनाने और वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग व्यवस्था की है। लाखों कांवड़ यात्रियों की भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह डायवर्जन और पार्किंग प्लान 11 जुलाई से लागू किया जाएगा।
हरिद्वार आने वाले वाहनों के मार्ग इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं:
दिल्ली/मेरठ/मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले बड़े वाहन मंगलौर-लक्सर-एसएम तिराहा-बैरागी कैम्प पार्किंग मार्ग से आएंगे।
हल्के वाहन भूराहेडी-पुरकाजी-तुगलपुर-लक्सर-एसएम तिराहा के रास्ते पहुंचेंगे।
हरियाणा/पंजाब/हिमाचल प्रदेश/सहारनपुर/देहरादून/ऋषिकेश/नैनीताल/नजीबाबाद से आने वाले वाहन निर्धारित वैकल्पिक मार्गों से हरिद्वार पहुंचेंगे।
रोडवेज बसों के लिए विशेष व्यवस्था
देहरादून/ऋषिकेश से आने वाली बसें मोतीचूर पार्किंग में पार्क होंगी।
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाली बसें ऋषिकुल मैदान में।
बिजनौर/नजीबाबाद/मुरादाबाद की बसें नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग में खड़ी होंगी।
चारधाम यात्रियों के लिए मार्ग
केदारनाथ/बद्रीनाथ जाने वाले वाहन नजीबाबाद-कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर से गुजरेंगे।
गंगोत्री/यमुनोत्री जाने वाले वाहन देवबंद-छुटमलपुर-विकासनगर मार्ग से रवाना होंगे।
भारी वाहनों पर विशेष प्रतिबंध
11 से 17 जुलाई तक: रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक अनुमति।
18 जुलाई से मेला समाप्ति तक: जनपद में पूर्ण प्रतिबंध।
ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा के लिए डायवर्जन
दूधाधारी, तुलसी चौक, सिंहद्वार, शंकराचार्य चौक, बिल्केश्वर तिराहा से वापस भेजे जाएंगे।
जीरो जोन क्षेत्र
चंडीचौक से हरकी पैड़ी तक और भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी तक क्षेत्र रहेगा पूर्णत: वाहनों से मुक्त।
????️ पार्किंग व्यवस्था (कुल क्षमता: 42,700 वाहन)
पार्किंग स्थल क्षमता दूरी हरकी पैड़ी से
बैरागी पार्किंग 15,000 भारी वाहन 5 किमी
ऋषिकुल ग्राउंड 1,000 दोपहिया 4 किमी
मोतीचूर पार्किंग 1,500 हल्के वाहन 4 किमी
अलकनंदा/रामलीला/लालजीवाला हजारों वाहन 1-2 किमी
गौरीशंकर/नीलधारा 1,500 हल्के वाहन 7 किमी
नोट: आकस्मिक स्थितियों के लिए नजदीकी जनपदों से संपर्क कर वाहनों को होल्ड या डायवर्ट किया जाएगा।
कांवड़ यात्रियों और श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि प्रशासन द्वारा जारी मार्गों और निर्देशों का पालन करें और अपने यात्रा अनुभव को सुगम बनाएं।
कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, किस रास्ते से आएंगे वाहन और कहां मिलेगी पार्किंग


