नवीन चौहान
वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट की उपयोगिता को समझाने के लिए यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के निर्देशों पर यातायात निरीक्षक हितेश कुमार ने देवभूमि इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली और लोगों को हेलमेट पहनने के बारे में बताया गया। जागरूकता रैली शिवालिक नगर और उसके आसपास की सड़कों पर निकाली गई। पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। बताते चलें कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकनाम के लिए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी पूरी तरह से संजीदा है। उन्होंने जनपद पुलिस को जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए है। पुलिस कप्तान के निर्देशों के अनुपालन में ही यातायात पुलिस सड़कों पर उतरकर जनता को जागरूक करने में जुटी है। इस दौरान स्कूली बच्चों ने हेलमेट और यातायात संबंधी स्लोगन लेकर सड़कों पर निकले। बच्चों के इस कार्य की सराहना की जा रही है।
यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान



