108 सब इंस्पेक्टरों के तबादले, पहाड़ के पांच जिलों से 46 दरोगा उतरे मैदान




Listen to this article

नवीन चौहान
डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने बड़े पैमाने पर सब इंस्पेक्टरों के तबादले किये हैं। डीआईजी द्वारा जारी आदेश में 108 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किये गए हैं। इनमें से 46 दरोगा ऐसे हैं जो पर्वतीय पांच जिलों से मैदानी जनपदों में तैनात होंगे। जबकि हरिद्वार व देहरादून जिले से 62 दरोगा पर्वतीय जिलों में तैनात होंगे। एक साथ बड़े पैमाने पर हुए तबादले से विभाग में भी हड़कंप मचा है। देखे सूची—