पुलिस ने सरेंडर के लिए कहा बदमाशों ने चला दी गोली, तीन बदमाश गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। रोड होल्ड अप कर लूटपाट व मर्डर करने वाले तीन कुख्यात बदमाशो को गिरफ्तार कर पुलिस ने 5 वारदातो का खुलासा किया है। आरोपियो ने हरिद्वार जनपद समेत मुजफ्फरनगर व सहारनपुर में भी लूटपाट की कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया है। बदमाशो के कब्जे से 2 तमंचे 12 बोर के मय कारतूस व एक तमंचा 315 बोर दो खोखो व विभिन्न घटनाओं मे लूटा गया माल बरामद किया है जिसमे सोने की अंगूठी पैन कार्ड, मोबाइल व अन्य सामान शामिल है।
मंगलौर कोतवाली मे एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पत्रकारो से वार्ता कर पुलिस मुठभेड़ का खुलासा किया। उन्हाने बताया कि शानिवार सुबह 3ः30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को रोड होल्ड अप कर लूट की सूचना मिली। मंगलौर शहजाद उर्फ सददू पुत्र लियाकत निवासी लंढ़ौरा मंगलौर मे सूचना दी कि वह अपनी बोलेरो से देवबन्द जा रहा था रास्ते मे तीन बदमाशो ने पेड़ गिराकर उसकी गाड़ी को रास्ते मे रूकवा लिया 2000 रूपये व उसके साथी से 700 रूपये व मोबाइल लूट लिया व बदमाश गन्ने के खेत मे भाग गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर गिरीश चन्द्र शर्मा, निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी, झबरेड़ा थाना प्रभारी सुखपाल उपनिरीक्षक उमेश कुमार और दरोगा रविन्द्र कुमार बदमाशो को पकड़ने के लिए गन्ने के खेत पर पहुंचे पुलिस ने अलग-अलग टीमे बनाकर गन्ने के खेत में काम्बिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को बदमाशो के छिपे होने का आभास हुआ पुलिस ने बदमाशो से सरेंडर करने को कहा। जवाब मे बदमाशो ने पुलिस पर फायर कर दिया। बदमाशो की एक गोली दरोग रविन्द्र कुमार को जा लगी पुलिस की ओर से जवाबी फायर किये गये पुलिस की एक गोली एक बदमाश को जा लगी। जिसकी पहचान बाद मे याकूब के रूप मे हुई। पुलिस ने घेराबन्दी कर याकूब समेत दो अन्य बदमाशो को दबोच लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ की गई तो तीनो बदमाशो ने हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर मे कई संगीन वारदातो का खुलासा हुआ।

गिरफ्तार बदमाशों के नाम याकूब उर्फ राशीद उर्फ छोटा उर्फ जावेद पुत्र महमूद उर्फ निसार निवासी गांव रहकड़ा थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर, सतवीर उर्फ सहवाज पुत्र जनेश्वर निवासी मौहल्ला सुभाषनगर थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर, राशीद उर्फ महबूब पुत्र सददीक उर्फ सबीर निवासी मखयाली थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर हाल निवासी पीरथीवाला निकट मलानपुर कस्बा मंगलौर।
बदमाशो को गिरफ्तार करने वाले बहादुर पुलिसकर्मी – निरीक्षक गिरीश चन्द्र शर्मा, निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी, उपनिरीक्षक अजय कुमार, सुखपाल सिंह, उमेश कुमार, रविन्द्र कुमार, अशोक कुमार , लोकपाल सिंह परमार, मंसूर अली, हेडकांस्टेबल बाबू खान, कांस्टेबल राकेश केंतूरा, हरेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र मलिक, मनोज डोभाल, दीपक राठी, सबल चन्द, विनोद चपराना, जहीर अहमद, रामवीर, इसराद अली, अजय कुमार, भूपेन्द्र सिंह, धमेन्द्र सिंह, नरेश कुमार, विकास कुमार, सुधीर कुमार , जाकिर अली, अशोक कुमार होमागार्ड शिवकुमार शामिल रहे।