मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस कांस्टेबलों को दिया तोहफा




अनुराग गिरी देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस स्मृति दिवस पर कांस्टेबलों के बड़ा तोहफा दिया है। उन्होनें कांस्टेबल के मोटरसाईकिल भत्ते को 350 से बढ़ाकर 1200 कर दिया है। इससे पुलिसकर्मियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होनें शहीद पुलिस कर्मियों को अपने श्रद्धासुमन अर्तित किये। उन्होनें कर्तव्यपरायणता का फर्ज अदा करने के दौरान प्राण गंवाने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को अपनी यादों में संजोकर रखने का संकल्प लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियो के वीरता और साहस की सराहना की। इसके अलावा थानों का विस्तार करने के लिए 3 करोड़ के धनराशी का बजट प्रावधान किया। इस दौरान प्रदेश के डीजीपी अनिल रतूड़ी उपस्थित रहे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र िंसंह रावत ने शहीद स्मृति दिवस पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान उन्होने पुलिस विभाग के लिए कई घोषणाएं की गई। उन्होंने थाना विधि आवश्यक कार्यवाही हेतु निधि में रूपए 3 करोड़ की धनराशि का बजट प्रावधान किया। पुलिस विभाग के कर्मियों को जोखिम भरे कार्य के दौरान विशिष्ट वीरता प्रदर्शित करते समय मृत्यु होने पर प्रदत्त राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 15 लाख किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। हेड कांस्टेबल स्तर के कर्मियों को 1200 रू0 प्रतिमाह मोटर साइकिल भत्ता स्वीकृत किया गया, पुलिस विभाग में नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी कीट किए जाने का प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है एवं निर्धारण होने पर समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी कीट प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की जाएगी व अंत में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु एक नया थाना तथा दो रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों की स्थापना की जाएगी।
इस अवसर पर अथितिगणो में केबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पन्त, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक गणों में श्री उमेश शर्मा, गणेश जोशी, खजान दास, हरवंश कपूर, तथा पर्यावरण विद डॉ. अनिल जोशी व मुख्य सचिव एस रामा स्वामी तथा पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अनिल रतूड़ी, रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक बीपी नैनवाल, सुभाष जोशी, जेएस पाण्डेय, आवी लाल, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन आरएस मीणा व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *