तेज बारिश में कांवड़ मार्ग पर गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला




Listen to this article

न्यूज 127.
तेज मूसलाधार बारिश के मध्य कर्मचारियों द्वारा सूझबूझ से कांवड़ मार्ग बाधित होने से बचाया गया। दरअसल रुड़की में विधायक के कार्यालय के पास एक पेड़ टूटकर कांवड़ पटरी मार्ग की ओर जा गिरा, जिससे आवागमन भी प्रभावित होने लगा। मौके पर पहुंची फायर की टीम ने टूटकर गिरे पेड़ को हटाकर कांवड़ यात्रा हेतु बाधित सड़क को कांवड़ियों के लिए सुचारू रूप से किया।

पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल कांवड़ पटरी नहर किनारे निकट माननीय विधायक रुड़की विधानसभा के कार्यालय के पास पहुंची।

यहां सड़क में गिरे विशालकाय पेड़ को वुडन कटर की सहायता से टुकड़ों- टुकड़ों में काटकर सड़क किनारे किया गया। इसके बाद कांवड़ यात्रा हेतु बाधित सड़क को कांवड़ियों के लिए सुचारू रूप से चालू किया गया। तेज मूसलाधार बारिश के मध्य कर्मचारियों द्वारा सूझबूझ एवं तत्काल कार्रवाई की मौके पर मौजूद कांवड़ियों व आमजन द्वारा खुले मन से प्रशंसा की गई।