त्रिवेंद्र सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 746 पदों पर भर्ती




Listen to this article

सोनी चौहान
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से विभिन्न विभागों में समूह ग के अंतर्गत डाटा एंट्री आपरेटर , कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक सह डाटा एंट्री आप्रेटर के रिक्त 431 पदो कनिष्ठ सहायक सह निरीक्षक के रिक्त 12 पदो , सर्वे लेखाकार के रिक्त 56 पदों और संग्रहकर्ता के 149 पदो, अमीन, भूमि अध्याप्ति टेलीफोन आप्रेटर के 4 पदो और स्वागती के रिक्त 3 पदो, राज्य संपत्ति विभाग के टेलीफोन आप्रेटर के 8 पदो अर्थात कुल मिलाकर 746 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। आनलाइन आवेदन की तिथि 12 मार्च 2020 है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2020 है। आप खुद विज्ञापन को देंख सकते है। www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आप अपना आवेदन कर सकते है।