उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने दी आपदा पीड़ितों के चेहरे पर खुशी,देंखे वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार ने कोरोना संक्रमण काल में फंसे पीड़ितों को उनके घर पहुंचाकर चेहरे पर खुशी लौटाई है। करीब दो माह से लॉक डाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे पीड़ितों को अपने परिवार से मिलने की खुशी चेहरे पर साफ दिखाई पड़ रही है। प्रशासन की ओर से उनके भोजन, जलपाल की भी पूरी व्यवस्था की गई है। ​पीड़ितों के लिए ये राहत की बात है।
चमोली गैरसैण निवासी लक्ष्मण राजस्थान के उदयपुर में फंसे हुए थे। रोजगार के लिए उदयपुर में कार्य कर रहे लक्ष्मण ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि आपदा में इस प्रकार मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। करीब दो माह से लॉक डाउन के चलते वह दूसरे राज्य में अपने परिवार से दूर रहने की चिंता में परेशान थे। लेकिन सरकार के प्रयासों से घर जाने का रास्ता साफ हुआ तो खुशी चेहरे पर दिखाई दे रही है। सिविल इंजीनियर दीपक उदयपुर राजस्थान में फंसे हुए थे। दीप राज नेगी भी उदयपुर राजस्थान में फंसे होने के बाद अब अपने घर जाने की तैयारी में है। प्रकाश रावत दिल्ली में फंसे थे। आज अपने घर जा रहे है तो सरकार, पुलिस और प्रशासन का धन्यवाद दे रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई। जिसके चलते घर पहुंचना संभव हो पाया।