नवीन चौहान.
फर्रुखाबाद के कमालगंज में कर्ज से परेशान एक व्यापारी ने अपने पुत्र की हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। इस घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये।
जानकारी के अनुसार व्यापारी ने घटना को अंजाम देने से पहले व्हाट्सएप ग्रुप पर परिवार सहित आत्महत्या की सूचना की जानकारी दी थी। जहानगंज क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी दिनेश यादव (35) पशुओं के दाना बेंचने का काम करता है। वह अधिक कर्ज होने के चलते परेशान रहता था। शनिवार की रात खाना खाने के बाद दिनेश पत्नी व बच्चों के साथ कमरे में सोने गया था। रविवार भोर करीब चार बजे दिनेश ने कमरे में सो रहे पुत्र ओसएम (3), पत्नी मीना (32) व पुत्री आंशी (11) पर गंढ़ासे से जानलेवा हमला कर दिया।

बहन शीतल (22) जब उन्हें बचाने पहुंची तो उसने उस पर भी वार किया। पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हो गए। घटना के बाद दिनेश ने दो सौ मीटर दूर स्थित नलकूप के पास पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज भाटी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी की, बाद में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, एडिशनल एसपी डॉ. संजय सिंह, सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये।
- दबिश देकर वापस लौट रहे हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत
- हरिद्वार पुलिस की मेजबानी में 14वीं प्रादेशिक पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
- बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों खतरे में, कक्षा पांच तक के बच्चों की छुटटी
- हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने एक ही कैंप में 32 मानचित्रों किए स्वीकृत
- हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त


