नौकरी से परेशान सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या




Listen to this article


नवीन चौहान
नौकरी से मानसिक तौर पर परेशान एक सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बैरक में लौटे साथी ने जब शव को फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। काठगोदाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूल रूप से हरियाणा की झज्जर तहसील स्थित थाना सहलाबाज के पोस्ट ढकिया गांव बिथला निवासी 26 साल का सचिन सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था।एसपी सिटी हरबंश सिंह ने बताया कि दोपहर को सचिन बैरक में था। उसके साथी खाना खाने गए और सचिन ने फांसी लगा ली। शव चादर से लटका हुआ था। प्रथमदृष्टया उसके मानसिक परेशान होने की जानकारी मिली है।