एसएसपी से मिले ट्रक यूनियन पदाधिकारी, बोले नहीं होगी ओवरलोडिंग




Listen to this article

नवीन चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के ओवलोडिंग वाहनों की सख्त चेकिंग करने के निर्देशों के बाद जनपद की ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों में ​हड़कंप मच गया। आनन—फानन में ट्रक यूनियन की बैठक बुलाई गई। जिसके बाद सभी पदाधिकारियों ने एसएसपी कार्यालय रोशनाबाद पहुंचकर एसएसपी से मुलाकात की। यूनियन के पदाधिकारियों ने वाहनों को अंडरलोडिंग चलाने तथा स्पीड धीमी रखने का भरोसा दिया। इस दौरान ऋषिकेश ट्रक यूनियन के अध्यक्ष सतवीर तोमर ने एक ज्ञापन भी दिया।
हरिद्वार ट्रक यूनियन अध्यक्ष सन्नी राणा ने बताया कि ओवरलोडिंग वाहनों के कारण सड़क पर दुर्घटनाये बढ़ रही। जो चिंता का विषय है। सन्नी राणा ने कहा हम अंडरलोडिंग वाहन चलाकर सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम कर सकते है। इसी संबंध में एसएसपी से मुलाकात की गई। हमे आश्वासन दिया गया है कि 16 अगस्त को सभी थानाध्यक्ष के साथ मीटिंग करके ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालो में अंबू राम, विकास गुप्ता, भगीरथ प्रजापति, हेमंत शर्मा,प्रशांत चौहान,सोम दत्त,दिनेश सिंह सजवान,दिनेश प्रजापति,राहुल तनेजा,आशीष वालिया,प्रदीप चौधरी,विदित सैनी,किरणपाल,वीरेंद्र साई कृपा,गोविन्द अधिकारी,भजन लाल, अमित सैनी ,गजेन्द्र नेगी मौजूद रहे।