चोरी की बाइक समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
थाना कनखल पुलिस ने चोरी की दो मोटर साइकिल समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में एक ज्वालापुर का रहने वाला है जबकि दूसरा डोईवाला थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

कनखल प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने मनशाद हाल निवासी ज्वालापुर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया, जबकि दूसरे अभियुक्त का नाम मनीष सैनी है जो कि डोईवाला थाना क्षेत्र का रहने वाला है, उसके पास से भी चोरी की एक बाइक मिली है।

इन दोनों अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान के अलावा एसआई खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल सतेंद्र, विरेंद्र सिंह, सुल्तान सिंह और प्रबल चौहान शामिल रहे।