न्यूज127
ज्वालापुर क्षेत्र में बुधवार को पैतृक संपत्ति को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों थाने में ही आपस में भिड़ गए। ज्वालापुर पुलिस ने शांति भंग की आशंका को देखते हुए दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को थाना ज्वालापुर क्षेत्र में झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि राजेश अरोड़ा (50) निवासी 79, नंदपुरी, ज्वालापुर और उनके छोटे भाई बसंत अरोड़ा (48) निवासी 62, राजनगर, ज्वालापुर स्टेशन के पास के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर कहासुनी हो गई थी। मौके पर पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया और फिर उन्हें थाने बुलाकर समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन थाने में भी दोनों शांत नहीं हुए और बहसबाजी व मारपीट पर उतर आए। स्थिति को भांपते हुए पुलिस ने दोनों को शांति भंग की आशंका में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम:
- राजेश अरोड़ा पुत्र रमेश चंद्र अरोड़ा, निवासी 79, नंदपुरी, ज्वालापुर, हरिद्वार, उम्र 50 वर्ष
- बसंत अरोड़ा पुत्र रमेश चंद्र अरोड़ा, निवासी 62, राज नगर, ज्वालापुर स्टेशन के निकट, हरिद्वार, उम्र 48 वर्ष