न्यूज 127.
श्यामपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह दो वाहनों की आमने सामने की टक्कर में एक आठ माह के बच्चे समेत दो की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि यह एक्सीडेंट बुधवार सुबह गैण्डीखाता से आगे वन डिपो के सामने हुआ। यहां सुबह करीब साढ़े छह बजे यह हादसा हुआ, सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। इनमें वाहन संख्या-UP32QF-9952 KIA SONET कार जो नजीबाबाद होते हुये कलियर जा रहे थे तथा वाहन ECO SPORT UP 25CE-7382 हरिद्वार से नजीबाबाद जा रहे थे। किया सोनेट कार में मौ0 आजम पुत्र महीमुद्दीन उम्र-32 वर्ष, फहीमुद्दीन पुत्र सरीफ उलहसन उम्र-55 वर्ष, सालेहा खातून पत्नी मौ0 दानिश उम्र-25 वर्ष, हसीना बेगम पत्नी फहीमुद्दीन (एडवोकेट) उम्र-45 वर्ष, उजैन पुत्र मौ0 दानिश उम्र-08 महीना, मौ0 दानिश पुत्र फहीमुद्दीन -उम्र-30 वर्ष सवार थे। ये सभी ग्राम मासमपुर तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के रहने वाले हैं। ECO SPORT कार में प्रेमपाल उम्र-35 वर्ष निवासी आवला जिला बरेली उ0प्र0 सवार था।
पुलिस ने हादसे में घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायल प्रेमपाल को 108 एम्बुलेंस नजीबाबाद के माध्यम से सीएचसी नजीबाबाद व सीएचसी नजीबाबाद से जिला चिकित्सालय बिजनौर भिजवाया गया जहाँ प्रेमपाल को डॉक्टरो द्वारा मृत घोषित कर जिला चिकित्सालय बिजनौर की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं दूसरी ओर जिला चिकित्सालय हरिद्वार में भर्ती बच्चे उजैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक उजैन उपरोक्त का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा चुकी है।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिल गई है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोनों पक्षों ने बताया कि नेशनल हाईवे के ऊपर कोई साइन बोर्ड ना होने और बिना वजह के डायवर्जन किए जाने की वजह से यह दुर्घटना हुई।
आपस में टकरायी दो कार, आठ महीने के बच्चे समेत दो की मौत




