नवीन चौहान
नाबालिग युवक का मोबाइल लूटने के लिए दो बदमाश युवकों ने हमला बोल दिया। नाबालिग बदमाशों से जान बचाते हुए बदमाशों की ही स्कूटी लेकर अपने घर आ गया। बदमाश ने स्कूटी चोरी के संबंध में कनखल पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने स्कूटी चोरी का मुकदमा दर्ज किया तो मुकदमा दर्ज कराने वाले बदमाशों की करतूत का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कनखल पुलिस के मुताबिक एक मार्च 2021 को थाना कनखल हरिद्वार पर सचिन पुत्र मनीष कुमार निवासी- पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार ने सूचना दी कि 28 फरवरी को मैं अपने साथी गौरव राठी पुत्र यशपाल राठी निवासी- आशुतोष विहार जगजीतपुर के साथ अपनी एक्टिवा स्कूटी से सिडकुल से जगजीतपुर आ रहा था। मैनें समय लगभग 11 बजे रात्रि गुरूकुल तिराहे हाईवे पर अपनी स्कूटी खडी की और हम दोनों साईड में बाथरूम करने लगे। मेरी स्कूटी पर चाबी लगी थी। इसी दौरान एक लड़का हमारी स्कूटी चुराकर भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने स्कूटी बरामद करने के निर्देश दिए। कनखल थाना निरीक्षक कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गयी। पुलिस टीम ने पीड़ित व उसके साथी से गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी के हुलिये के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई गयी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी। आरोपी की तलाश एवं पतारसी-सुरागरसी की गयी। पुलिस तफ्तीश में पता चला कि 01 मार्च 2021 को नाबालिक युवक ने थाना पथरी में एक स्कूटी वाहन को सुपुर्द किया है। स्कूटी सुपुर्द करने वाले नाबालिक युवक से सम्पर्क किया गया। नाबालिक युवक से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह हरिद्वार से अपने घर जा रहा था। गुरूकुल तिराहे पर दो व्यक्ति खडे थे जो शराब के नशे में थे। उन्होंने अपनी स्कूटी सड़क पर खडी कर रखी थी। मुझसे नाम पता पूछा और डरा धमकाकर मेरा मोबाइल फोन छीना और मेरी जेब चैक की। मेरे पास पैसे नहीं थे। इस पर दोनों मुझे मारने के लिये डण्डे ढूंढने लगे। मैं अपनी जान बचाने के लिये उनकी स्कूटी जिस पर चाबी लगी थी। को लेकर सीधे अपने घर गया। मैनें सारी बात अपने घर वालों को बतायी। मैनें 100 नम्बर पर फोन किया। फिर थाना पथरी से दो पुलिस वाले मेरे घर पर आये। मैनें स्कूटी उनके सुपुर्द कर दी। पुलिस ने पीड़ित नाबालिग से पूछताछ करने के बाद मुकदमा दर्ज कराने वाले सचिन और उसके साथी गौरव राठी से पुनः अलग-2 पूछताछ की गयी। आरोपियों ने सच उगल दिया। सचिन और गौरव राठी ने बताया हमने रानीपुर झाल पर शराब पी। फिर हम दोनों गुरूकुल तिराहे पर आये। इसी दौरान गुरूकुल तिराहे पर एक लड़का पैदल-2 आता दिखायी दिया। हमने उससे लूटपाट की योजना बनायी। हमने उस लड़के को पकड़कर उसे डरा धमकाकर उसका मोबाइल फोन छीना और उसकी जेबे चैक की। लेकिन उसकी जेबों से कुछ नहीं मिला। फिर हम उसे मारने की लिये डण्डा ढूढने लगे। हमारी स्कूटी में चाबी लगी थी। इसी दौरान वह लड़का हमारी स्कूटी लेकर चला गया। हम दोनों डर गये। हमने लूटा हुआ मोबाइल फोन पास में ही छिपा दिया और अपने बचाव में स्कूटी चोरी का मुकदमा दर्ज कराने का प्लान बनाया। हमने प्लान के मुताबिक थाना कनखल पर स्कूटी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।
1.सचिन पुत्र मनीष कुमार निवासी- पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार
2.गौरव राठी पुत्र यशपाल राठी निवासी- दुदैडी थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल निवासी- आशुतोष विहार निकट डिवाइन लाइट स्कूल थाना कनखल हरिद्वार
पुलिस टीम
1 कमल कुमार लुंठी प्रभारी निरीक्षक कनखल हरिद्वार, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत,उप निरीक्षक शम्भू सिंह सजवाण, दीवान सिंह,दीपक चौधरी
कनखल के दो बदमाश युवकों ने स्कूटी चोरी की झूठी कहानी गढ़ी, गिरफ्तार



