पत्नी के सामने लाइसेंसी पिस्टल से हवा में छोड़े दो फायर, मुकदमा दर्ज




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार में एसएसपी अजय सिंह कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सख्त एक्शन ले रहे है। हेकड़ीबाजों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रहे है। ऐसा ही एक प्रकरण कोतवाली सिविल लाइन रुड़की का है। जहां एक होटल में खाना खाने के बाद पत्नी के सामने अपने लाइसेंसी हथियार को हवा में लहराते हुए दो फायर झोंकने वाले और भय का माहौल बनाने के चलते एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मामला एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के संज्ञान में आते ही गंभीर धाराओं में कोतवाली सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है साथ ही शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने हेतु संबंधित को रिपोर्ट भी प्रेषित की जा रही है।

कोतवाली सिविल लाइन पर वादी विनोद कुमार निवासी रस्टिक हाउस रैस्टोरैन्ट, सिविल लाइन रूडकी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनाँक 30.04.2023 को सुमित सिह चौधरी पुत्र श्री महिपाल सिह चौधरी निवासी रूडकी अपनी पत्नी के साथ रस्ट्रिक हाउस नियर सैन्ट्रल बैंक रुडकी पर आया, खाना खाने के बाद कस्टमर सुमित ने अपनी लाइसेंसी वैपन से ऊपर की तरफ दो फायर किये जिस कारण वहाँ बैठे अन्य कस्टमरो में अफरा तफरी मच गई व भय का माहौल पैदा हो गया था।

उक्त तथ्यों का एसएसपी हरिद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुए कोतवाली सिविल लाइन रूडकी पर मु०अ०सं० 305/2023 धारा 30 आर्म्स एक्ट व 336 भादवि पंजीकृत किया गया।