बीच सड़क पर आपस में भिड़ गई दो युवतियां, सड़क पर जमकर हुआ हंगामा




Listen to this article

नवीन चौहान.
बीच सड़क पर दो युवतियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। दोनों सड़क पर ही एक दूसरे को पी​टती नजर आयी। वहां मौजूद कुछ लोगों ने यह वीडिया बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में जांच के बाद पता चला है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। इस वीडियो में एक लड़की ने बीच सड़क पर दूसरी युवती की पिटाई कर दी।

लखनऊ के आशियाला क्षेत्र के इस वीडियो में एक लड़की दूसरी युवती को पीट रही है और बाकी लोग उसे बचाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि एक लड़के ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया और बाद में अपनी महिला मित्रों से उसकी पिटाई करवा दी।

सड़क पर हुए इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।