न्यूज 127, दीपक चौहान।
हरिद्वार। हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपियों में दो को कोतवाली रुड़की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पीड़ित पक्ष द्वारा 12 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था।
कोतवाली रुड़की पुलिस के मुताबिक बीती 14 अगस्त को अमजद पुत्र मो. अली निवासी जौरासी जबरदस्तपुर रूडकी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिसमें 12 लोगों को नामजद करते हुए उसके भाई मोहर्रम अली पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। हमले में गंभीर रूप से घायल मोहर्रम अली की मौत हो गई थी। पुलिस को दी गई तहरीर में रजा कुरैशी पुत्र अब्दुल वहीद, जैद कुरैशी, अनस कुरैशी पुत्रगण इस्लाम कुरैशी, नौमान कुरैशी पुत्र शाहनवाज कुरैशी, अब्दुल्ला कुरैशी पुत्र महबूब, आसिफ कुरैशी पुत्र फारूख कुरैशी, माजिद कुरैशी पुत्र इनाम कुरैशी, आमिर कुरैशी पुत्र इदरीश उर्फ कालू, सुऐब कुरैशी पुत्र शहीद, अमजद कुरैशी पुत्र अनवार उर्फ अन्नू, आशु कुरैशी पुत्र तुफैल, फरमान कुरैशी पुत्र असलम निवासीगण ग्राम जौरासी को नामजद कराया गया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस इस प्रकरण में पूर्व में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा हत्या के शामिल अन्य 2 आरोपियों आसिफ पुत्र फारूक और शोएब पुत्र शाहिद निवासी ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय कोतवाली रूडकी, व0उ0नि0 लोकपाल परमार, कानि0 अनिल शर्मा, कांस्टेबल भूपेंद्र, कांस्टेबल रणवीर, विशु पवांर शामिल रहे।
हत्या की घटना में फरार चल रहे दो हत्यारोपी गिरफ्तार


