NIA के डीएसपी और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में दो को फांसी की सजा




Listen to this article

नवीन चौहान.
एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की हत्या के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्याधीश डॉ विजय गुप्ता ने दोषी गैंगस्टर मुनीर और रैय्यान को फांसी की सजा सुनाई है।

शासकीय अधिवक्ता आनंद जंघाला के मुताबिक एनआईए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की मुनीर और रैय्यान ने दो अप्रैल की रात सहसपुर में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी।

कार में इनके साथ बेटी जिमनिश (16), बेटे शाहबाज (12) भी थे। इनके पीछे दूसरी कार में आ रहे तंजील अहमद के भाई रागिब ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इससे पहले शुक्रवार को कोर्ट इस मामले में मुनीर और रैय्यान को दोषी करार दिया था। घटना की साजिश में शामिल होने के आरोपी तंजीन, जैनी और रिजवान को बरी कर दिया था।