हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आए दो शातिर मोबाइल स्नैचर




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने मोबाइल छीनकर भागने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पुलिस इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रहा है।
पुलिस के मुताबिक 22 दिसंबर को शिवम वर्मा पुत्र संतोष कुमार निवासी पन्थी सेरामऊ दक्षिणी सदर बाजार जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल पता रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार ने दिनांक 05/11/25 को कालागेट रोशनाबाद सिडकुल के पास से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा उसका वीवो T-4 फोन छीनकर भाग जाने के संबंध में थाना सिडकुल पर प्रभावी धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए थाना सिडकुल पुलिस द्वारा महिंद्रा ग्राउंड के किनारे झाड़ियो के पास से दो संदिग्धों को दबोच कर छीना गया मोबाइल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मोहम्मद फैज पुत्र शरीफ निवासी रोशनाबाद और तोहिद पुत्र सुल्तान निवासी रोशनाबाद निकट झंडा चौक थाना सिडकुल है।