दो युवकों ने शराब पीने के लिए बाइक चोरी की घटना को दिया अंजाम,गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में नशे की लत में पड़े दो युवकों ने शराब पीने के लिए बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोरी की घटना का पर्दाफाश किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर बाइक बरामद कर ली। पुलिस युवकों की आपराधिक कुंडली खंगाल रही है। दोनों युवक नशे के आदि बताए जा रहे है।
घटनाक्रम के मुताबिक श्रीमती गीतारानी पत्नी मनोज कुमार निवासी- दयाल एन्कलेव जमालपुरकलां थाना कनखल हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया कि 04/05.09.2020 की रात्रि में हमारे घर के बाहर से बाइक किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी जगजीतपुर के सुपुर्द की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय व क्षेत्राधिकारी नगर पूर्णिमा गर्ग के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कनखल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने खोखरा तिराहा जमालपुरकलां से समय 19ः30 बजे आरोपी (1) दीपक चौधरी पुत्र रामकिशोर चौधरी निवासी- ग्राम रजाभुड थाना हजरतनगर गढी जिला सम्भल उ0प्र0 हाल निवासी- रमा विहार कालोनी जमालपुरकलां थाना कनखल हरिद्वार उम्र 20 वर्ष (2) अभिषेक कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी- ग्राम हाथखाला थाना नई बाजार जिला गोरखपुर उ0प्र0 हाल निवासी- रमा विहार कालोनी जमालपुरकलां थाना कनखल हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
नाम पता अभि0गण
(1) दीपक चौधरी पुत्र रामकिशोर चौधरी निवासी- ग्राम रजाभुड थाना हजरतनगर गढी जिला सम्भल उ0प्र0 हाल निवासी- रमा विहार कालोनी जमालपुरकलां थाना कनखल हरिद्वार उम्र 20 वर्ष।
(2) अभिषेक कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी- ग्राम हाथखाला थाना नई बाजार जिला गोरखपुर उ0प्र0 हाल निवासी- रमा विहार कालोनी जमालपुरकलां थाना कनखल हरिद्वार उम्र 20 वर्ष।
बरामदगीः-
पुलिस टीम
चंद्रमोहन सिंह प्रभारी थानाध्यक्ष कनखल हरिद्वार ,उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार, रविन्द्र तोमर चौकी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार, जसविन्दर सिह चौकी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार, रविन्द्र गुसांई