नवीन चौहान.
नववर्ष पर बाहरी जनपदों से आने वाले वाहनों का नैनीताल आदि जाने का दबाव बन जाता है। जिसके चलते कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन जाती है। वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए उधमसिंह नगर पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है।
पुलिस का कहना है कि नववर्ष के अवसर पर बाहरी राज्यों से जनपद नैनीताल की ओर जाने वाले वाहनों के कारण जनपद में वाहनों का दबाव अत्यधिक रहेगा। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये जाने एवं सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के उददेश्य से तथा आम जनमानस की सुविधा को देखते हुए जनपद के विभिन्न शहरों/कस्बों में डायवर्जन कराया जाना नितान्त आवश्यक है। यह आदेश अति आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों पर लागू नहीं होगा।
ये रहेगा डायवर्जन प्लान
दिल्ली/हरियाणा से आने वाले वाहनों को टाँडा तिराहा हल्द्वानी मोड से डायवर्ट कर नगला बाईपास तिराहा पन्तनगर से लालकुआँ होते हुए नैनीताल को भेजा जायेगा।
खटीमा/पीलीभीत से आने वाले वाहनों को महाराणा प्रताप चौक सितारगंज से चोरगलिया होते हुए नैनीताल की ओर भेजा जायेगा।
हरिद्वार/बिजनौर/मुरादाबाद से आने वाले वाहनों को बाजपुर- बरहैनी- कालादूँगी होते हुए नैनीताल भेजा जायेगा।
दिनांक 31.12.2023 को माल वाहक वाहनों (ट्रक / डम्पर आदि) का जनपद के विभिन्न शहरों/कस्बों में प्रवेश निषेध रहेगा।