न्यूज 127.
उत्तराखंड के ऋषिकेश में बीती रात नटराज चौक पर एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को रौंद दिया। इस घटना में उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पँवार व उनके एक सहयोगी गुरजीत सिंह की मौत हो गयी। हादसे में कई लोग घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल तीसरे व्यक्ति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक नटराज चौक के समीप स्थित फ्लाई ओवर के पास शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी कारों को सीमेंट से भरे एक ट्रक ने रौंदना शुरू कर दिया। घटना के वक्त यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार अपने साथियों संग सड़क किनारे खड़ी एक कार में बैठे थे। इसी दौरान बेकाबू ट्रक कई कारों को रौंदता हुआ आगे की और बढ़ने लगा।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस से सभी घायलों को एम्स भेजा। एम्स में चिकित्सकों ने यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार, गुरजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा गंभीर अवस्था में घायल ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार की सड़क दुघर्टना में मौत से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री ने भी दुर्घटना में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।