प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 8.82 लाख किसान लाभान्वित




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.75 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खातों में 19,509 करोड़ की राशि DBT के माध्यम से हस्तांतरित की गई। इनमें उत्तराखण्ड के 8.82 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं।

टिहरी जिले के मशरूम उत्पादन करने वाले सुशांत उनियाल सरकारी योजनाओं से ना केवल खुद लाभ ले रहे हैं बल्कि मशरूम उत्पादन से आस-पास के ग्रामीणों को भी जोड़ रहे हैं। उनकी यह पहल सराहनीय है।

अधिकारियों को युवाओं को खेती और बागवानी से जोड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर की जा रही नई पहलों का अध्ययन करने व किसानों की आय दोगुनी करने के लिए वेल्यु एडीशन पर ध्यान देने के साथ ही सप्लाई चेन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।