जोगेंद्र मावी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय सड़क निधि से 123 करोड 91 लाख 98 हजार रूपये की लागत से बनने वाली सड़क और पुलों के कार्यों का शुभारंभ किया। जिसके तहत सराय बसेड़ी, रुड़की-लक्सर-बालावाली सड़क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण और खानपुर में सोलानी नदी पर पुल बनेगा। इन कार्यों के होने से शहरों और गावों के लोगों को आवागमन में आसानी होगी। क्षेत्र की जनता ने डाॅ निशंक का आभार जताया।
हरिद्वार सांसद केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार में तीन बड़े विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने 12,391.98 लाख रूपये से बनने वाली सड़क और पुल के कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने ज्वालापुर में केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 3332.41 लाख की लागत से जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर से सराय बसेड़ी मोटर मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डाॅ जयपाल सिंह चौहान, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, लक्सर विधानसभा विधायक संजय गुप्ता, रानीपुर से आदेश चौहान, ज्वालापुर विधानसभा के विधायक सुरेश राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि, अंकित चौहान आदि शामिल हुए।
केंद्रीय सड़क निधि (2018-19) के तहत 2374.56 लाख की लागत से जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र खानपुर में सोलानी नदी पर स्थिति आमखेड़ी घाट पर आरसीसी सेतु निर्माण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खानपुर विधानसभा विधायक कुंवर प्रणव सिंह के साथ भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
तीसरा सबसे बड़ा काम केंद्रीय सड़क निधि (2019-20) के अंतर्गत 6685.01 लाख की लागत से जनपद हरिद्वार में रुड़की-लक्सर-बालावाली सड़क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस सुअवसर पर खानपुर विधानसभा के विधायक कुंवर प्रणव सिंह, लक्सर के विधायक संजय गुप्ता आदि शामिल हुए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ निशंक ने 123 करोड 91 लाख 98 हजार रूपये के कार्यों का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि सभी क्षेत्रों में समान विकास हो। उन्होंने केंद्रीय सड़क निधि से बजट स्वीकृत करने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। क्षेत्रीय विधायकों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरिद्वार का समुचित विकास हो रहा है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने शुरू कराए सराय बसेड़ी, रुड़की-लक्सर-बालावाली सड़क का चौड़ीकरण और खानपुर में सोलानी नदी पर पुल



