नवीन चौहान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की अचानक तबीयत खराब होने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने के बाद उनकी तबियत खराब होने पर मंगलवार को उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। इसकी पुष्टि एम्स के एक अधिकारी ने की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री को कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के कारण मंगलवार की सुबह एम्स में भर्ती कराया गया। एक सूत्र ने जानकारी दी कि मंत्री को एम्स के मेडिसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल के अधीन भर्ती कराया गया है। बता दें, 21 अप्रैल को शिक्षा मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। आज ही सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होनी थी। हालांकि यह बैठक शाम को शुरू हो गई है, लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह इस बैठक में शामिल नहीं हो सके हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राजनाथ सिंह, प्रकाश जावेडकर आदि मंत्री शामिल हैं।
बता दें कि शिक्षा मंत्री, 23 मई को आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा और उनसे प्राप्त सुझावों पर विचार करने के पश्चात मंगलवार को सुबह 11 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा करने वाले थे। किंतु तबीयत खराब होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया। अब चल रही बैठक के बाद इस पर कोई फैसला आ सकता है।
- डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में खेल भावना और प्रतिभा का शानदार संगम
- DPS रानीपुर में बास्केटबॉल ब्याज ओपन टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचने की होड़, खिलाड़ी दिखा रहे अपना दमखम
- धान की फसल का उत्पादन जानने खेतों में पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित
- हरिद्वार के मास्टर प्लान में कॉरिडोर समेत 250 आपत्तियां, होगी गहन समीक्षा
- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरों पर एक नजर, योगी आदित्यनाथ आज बिहार दौरे पर