पुलिस प्रशासन की अनूठी पहले, हूटर बजते ही लोग करते हैं हाथ सैनिटाइज




Listen to this article

संजीव शर्मा
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के ​लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर अनूठी पहल शुरू की है। सब्जी मंडी में व्यवस्था की गई है कि जैसे ही पुलिस का सायरन या हूटर बजेगा वैसे ही तुरंत सब्जी मंडी में मौजूद सभी लोगों को अपने हाथ सैनिटाइज करने होंगे। सब्जी मंडी में यह व्यवस्था शुक्रवार रात से शुरू की गई है, अब इसी व्यवस्था को शहर के अन्य बाजारों और मंडियों में लागू करने की तैयारी पुलिस प्रशासन कर रहा है। अधिकारियों का मानना है कि एक साथ जब सभी लोग मिलकर जब अपने हाथ सैनिटाइज करेंगे तो ऐसा करने से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा कम रहेगा। सब्जी मंडी के बाद दाल मंडी, फल मंडी और दवा के थोक बाजार में यह व्यवस्था करने की तैयारी चल रही है।