उत्तराखण्ड को गौरव, दो थाने सर्वश्रेष्ठ, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। उत्तराखण्ड पुलिस ने एक बार फिर देश में प्रदेश का नाम रोशन करने का कार्य किया है। पुलिस की कार्यप्रणाली के कारण प्रदेश के दो थानों को देश में सर्वश्रेष्ठ थानों में स्थान मिला है।जिसमें देरादून जनपद के ऋषिकेश और नैनीताल जनपद के बनभूलपुरा थाना शामिल हैं।
देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्हांने ट््वीट में कहा कि क्वालिटी कंट्रोल आफॅ इंण्डिय ने देशभर के थानों में मामले और उनकी सुनवाई के रिकार्ड, एआईआर, रजिस्टेशन, ऑन लाईन एफआईआर और केस के गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने व जनता से बेहतर संवाद बनाने और साफ-सफाई के रखरखाव को आधार मानते हुए ऋषिकेश और बनभूलपुरा थानों को सर्वश्रेष्ठ थानों में स्थान दिया है। उत्तराखण्ड पुलिस के लिए यह गौरव की बात है।