गृहमंत्री अमित शाह बोले – पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता से चल रही धामी सरकार
न्यूज127, रूद्रपुर, 19 जुलाई 2025
उत्तराखंड की धरती एक बार फिर विकास की नई इबारत लिखती नजर आई, जब उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025 के मंच से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टीम की खुलकर सराहना की। रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस भव्य आयोजन में, एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की सफल ग्राउंडिंग का जश्न मनाया गया।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा, “उत्तराखंड सरकार ने विकास में जिस पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता का परिचय दिया है, वह सराहनीय है। एक छोटे राज्य में इस स्तर पर निवेश आकर्षित करना टीम धामी की कुशलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
2047 का सपना, उत्तराखंड से संभव
गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि विकसित भारत का लक्ष्य 2047 तक पाना है, तो विकसित उत्तराखंड इसकी अनिवार्य शर्त है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की आध्यात्मिक महत्ता, प्राकृतिक संसाधन, शिक्षा और स्वास्थ्य में उभरती संभावनाएं तथा शांति और स्थायित्व इसे निवेश का आदर्श गंतव्य बनाती हैं। अमित शाह ने आह्वान किया — “जो निवेश हुआ है वह शुरुआत है, अब शेष एमओयू को धरातल पर उतारना है। केंद्र सरकार हर सहयोग के लिए तत्पर है।”

निवेश से समृद्धि की ओर – आंकड़ों में विकास
2023 की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए 3.56 लाख करोड़ के एमओयू में से 1 लाख करोड़ से अधिक की ग्राउंडिंग का उत्सव इस मंच से मनाया गया। इससे राज्य में: 81,000 + प्रत्यक्ष रोजगार और 2.5 लाख से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “यह केवल आर्थिक निवेश नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड की ओर हमारी यात्रा का उत्सव है। निवेश, नवाचार और उद्योगिक समृद्धि आज हमारे राज्य की पहचान बन चुकी है।”

एक नज़र: 1342.84 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
प्रकार संख्या कुल लागत
शिलान्यास 16 योजनाएं 1263.5 करोड़
लोकार्पण 4 योजनाएं 79.34 करोड़
प्रमुख परियोजनाएं
हल्द्वानी बस टर्मिनल व वर्षाजल प्रबंधन योजना
टनकपुर पेयजल आपूर्ति योजना
होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, देहरादून
PAC रुद्रपुर और हरिद्वार में आवासीय भवन
चम्पावत में पॉलीटेक्निक भवन व मल्टी लेवल पार्किंग
एमओयू और ग्राउंडिंग का ब्योरा
क्षेत्र एमओयू राशि ( करोड़) ग्राउंडिंग ( करोड़) रोजगार
ऊर्जा 1,03,459 40,341 8,472
उद्योग 78,448 34,086 44,663
आवास 41,947 10,055 5,172
पर्यटन 47,646 8,635 4,694
उच्च शिक्षा 6,675 5,116 4,428
अन्य 79,518 3,292 13,898
धामी सरकार की नीतिगत पहल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य में 30 से अधिक नीतियों (औद्योगिक, लॉजिस्टिक, स्टार्टअप, MSME) के माध्यम से निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है।
प्रमुख योजनाएं:
“निवेश मित्र” पोर्टल
200 करोड़ रुपये का स्टार्टअप वेंचर फंड,प्लास्टिक पार्क, अरोमा पार्क, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी
बाबा रामदेव और अन्य दिग्गजों की राय
बाबा रामदेव ने राज्य को भारत माता का मुकुट बताते हुए वेलनेस, योग और हर्बल फार्मिंग में हो रही प्रगति को सराहा। यूपीईएस के चेयरमैन डॉ. सुनील राय ने राज्य की शिक्षा और कनेक्टिविटी को निवेश के लिए आदर्श बताया। नैनी पेपर्स के एमडी पवन अग्रवाल ने पर्यावरण हितैषी औद्योगिक माडल की सराहना की।
सांस्कृतिक अभिवादन और भविष्य का संकल्प
समारोह की शुरुआत पारंपरिक मंगलगान से हुई। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. निशंक, समेत कई मंत्री और विधायक उपस्थित रहे।