उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश प्रारम्भिक परीक्षा सकुशल संपन्न




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीक्ष प्रारम्भिक परीक्षा चार जनपदों के पांच नगरों में 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हुई।

सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, गिरधारी सिंह रावत ने जानकारी दी कि उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश 2025 (कनिष्ठ श्रेणी) की प्रारम्भिक परीक्षा-2023 का आयोजन 31 अगस्त, रविवार को एकल सत्र में किया गया। परीक्षा प्रातः 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक राज्य के 4 जनपदों के 5 नगरों में स्थित 49 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई।

कुल 21,175 अभ्यर्थियों में से 9,730 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 11,445 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 45.95% रहा और अनुपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 54.04% रहा। सचिव गिरधारी सिंह रावत ने यह भी बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुई।