उत्तराखंड पुलिस ने करीब 2500 किमी की दूरी से गिरफ्तार किया दस हजार का ईनामी बदमाश, ये था मामला




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड की एसटीएफ ने 48 घंटे में तय होने वाली करीब 2500 किमी की दूरी से दस हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी बदमाश ने देहरादून और हरिद्वार जनपद में कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। वह नाम बदलकर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए तामिलनाडु आ गया था। आरोपी जॉन मुहम्मद पुत्र उर्फ जाना पुत्र इस्लामुददी्न निवासी मूसा शेर नगर, थाना नई मंडी, मुजफ्फनगर उत्तर प्रदेश का निवासी है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आईजी गढ़वाल द्वारा नकद पुरूस्कार घोषित किया गया है।
डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर चल रहे ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया हुआ है। आरोपी जॉन मुहम्मद पुत्र उर्फ जाना पुत्र इस्लामुददी्न निवासी मूसा शेर नगर, थाना नई मंडी, मुजफ्फनगर उत्तर प्रदेश पर कई चोरियों और लूट के तहत मुकदमें दर्ज हुए। जिसमें 24 जुलाई 2017 को थाना थाना ऋषिकेश के क्षेत्र रामनगर टांडा से, 15 अगस्त 2017 को जनपद देहरादून के थाना डोईवाला के क्षेत्र कुंआवाला से एवं 18 अगस्त 2017 को जनपद देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोड़ासरोली से ट्रैक्टर ट्रालियॉ चोरी कर ली गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना ऋषिकेश, डोईवाला एवं रायपुर पर अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किए गए थे। उक्त के अतिरिक्त जनपद हरिद्वार के थाना कलियर क्षेत्र में 01 अगस्त 2017 को नफीरा नाम के व्यक्ति से एक ट्रैक्टर ट्राली एवं उसके पास से 88000 रूपये की लूट की गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कलियर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया। उपरोक्त ट्रैक्टर चोरी लूट की घटनाओं में संलिप्त उक्त ’गिरोह के 03 सदस्य पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके है। गिरोह का सरगना अपराधी अभियुक्त जान मुहम्मद ने उत्तर प्रदेश राज्य से सुदूर दक्षिण राज्य तामिलनाडु में अपने छिपने का ठिकाना बनाया हुआ था, जिससे वह गिरफ्तारी से बच सके।
एसटीएफ के इंस्पेक्टर जवाहर लाल की टीम को सूचना मिली थी कि मुज्जफ्नगर का शातिर अपराधी जॉन मोहम्मद दक्षिण भारत में कही छुपा हुआ है, टीम द्वारा कुछ दिनों तक रेकी कर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि, उपरोक्त इनामी बदमाश तामिलनाडु के कृष्णागिरी के हासुर ग्राम में अपनी पहचान बदलकर कुछ सालों से रह रहा है। प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखंड द्वारा एसटीएफ व देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम बनाते हुए उक्त ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु टीम को तामिलनाडु भेजा गया, जिस पर 04 फरवरी 2021 की प्रातः स्पेशल टास्क फोर्स एवं रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई करते हुए चार साल से फरार 10,000 रूपये के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
जॉन मुहम्मद पुत्र उर्फ जाना पुत्र इस्लामुददी्न निवासी मूसा शेर नगर, थाना नई मंडी, मुजफ्फनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मकान नंबर 1, ऐलकामना, कृष्णागिरी, तामिलनाडु।
पूछताछ में यह बताया आरोपी ने
गिरफ्तार अभियुक्त जॉन मोहम्मद द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि, वर्ष 2017 में जनपद देहरादून के थाना रायपुर, डोईवाला, ऋषिकेश में ट्रैक्टर चोरी तथा जनपद हरिद्वार के थाना कलियर में ट्रैक्टर एवं उसके ड्राईवर से रूपये लूटने की घटना में वह अपने अन्य साथियों के साथ शामिल था। अभियुक्त ने पूछ-ताछ के दौरान यह भी बताया कि, उसके अन्य साथी गिरफ्तार हो चुके हैं परन्तु वह गिरफ्तारी से बचने के लिए तामिलनाडु आ गया था, जिससे कि, वह पुलिस की गिरफ्त् में न आ सके।
गिरफ्तार करने वाली टीम में इनका रहा सहयोग
उप निरीक्षक सुमेर, आरक्षी देवेन्द्र ममगई, आरक्षी सुधीर केसला शामिल है।