माइनस डिग्री में भी अपनी ड्यूटी पर अडिग है उत्तराखण्ड पुलिस के जवान




Listen to this article

सोनी चौहान
उत्तरकाशी स्थित यमनोत्री धाम बर्फ के आगोस में है। धाम के आसपास पांच फिट से भी अधिक बर्फ जम चुकी है। यहां का तापमान माइनस डिग्री तक पहुंच गया है। भारी बर्फबारी के बीच ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी यमनोत्री धाम की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने सम्भाल रखा है। उत्तराखण्ड पुलिस के जवान सोमवीर पंवार, अरविंद रमोला, रविन्द्र चौहान और विपिन शर्मा मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे मुश्किल हालातों में अपनी ड्यूटी पर अडिग जवानों का कहना है कि वे किस्मत वाले हैं कि उन्हें विपरीत परिस्थिति में ड्यूटी करने का सौभाग्य मिला है। सामान्य हालत में तो कोई भी ड्यूटी कर सकता है, ऐसे हालातों में ड्यूटी करना एक चुनौती है।