क्रिमिनल टैफिकिंग सिस्टम लागू, मास्टर रजिस्टर में अपराधी की कुंडली, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। डीआईजी गढवाल पुष्पक ज्योति  ने धर्मनगरी में अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों पर नजर रखने के लिये क्रिमिनल टैफिकिंग सिस्टम लागू कर दिया हैं। कोतवाली और थानों में तैनात कांस्टेबलों को दो-दो व चार-चार अपराधी अलॉट किये जायेंगे। कांस्टेबल अलॉट किये गये अपराधियों की लोकेशन पर नजर बनाकर रखेंगे। हर हफ्ते इन अपराधियों की लोकेशन की समीक्षा की जायेगी। कांस्टेबल इन अपराधियों की हरकतों की तमाम सूचना सीओ, एसपी रैंक के अधिकारियों को देंगे तथा एक मास्टर रजिस्टर को अपडेट करेंगे। ये मास्टर रजिस्टर एसएसपी ऑफिस में रहेगा जिसमें सभी अपराधियों की लोकेशन और हरकतों का ब्यौरा होगा। इसके अलावा कुख्यात अपराधी संजीव जीवा, सुनील राठी, चीनू पंडित और बाल्मीकि गैंग को खत्म करने के लिये एक-एक सीओ को एक-एक गैंग की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। अपराधियों की संपत्ति को कुर्क करने का कार्य किया जायेगा। इसके अलावा फरार अपराधी ऋषिपाल को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के लिये निर्देश दिये गये हैं। IMG-20171201-WA0282
रोशनाबाद पुलिस ऑफिस में डीआईजी गढवाल पुष्पक ज्योति ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र आर्य, सीओ सदर व एएसपी रचिता जुयाल व तमाम कोतवाली प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने जनपद में लंबित मुकदमों की विवेचनाओं की जानकारी ली। इसी के साथ डीआईजी ने अपराध को कम करने के लिये क्रिमिनल टैफिकिंग सिस्टम का नया प्लान बताया। उन्होंने कहा कि क्रिमिनल टैफिकिंग सिस्टम का फार्मूला नोयडा में प्रयोग किया गया था। जहां अपराध में कमीं आई थी। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम में कांस्टेबलों की जबावदेही तय की जायेगी। सभी कांस्टेबलों को दो-दो चार-चार अपराधी अलॉट कर दिये जाये। ये कांस्टेबल इन अपराधियों की गतिविधियों पर पूरी नजर बनाकर रखेंगे। इसके अलावा आतंक का पर्याय बने संजीव जीवा, सुनील राठी, चीनू पंडित और बाल्मीकि गैंग को पूरी तरह से खत्म किया जायेगा। इस अपराधियों की मदद करने वाले तमाम लोगों को चिंहित कर उनकी गिरफ्तारी की जायेगी। उन्होंने कहा कि सुनील राठी गैंग का एक सदस्य आशीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस केस में जो लोग भी शामिल है उनकी गिरफ्तारी की जायेगी।