न्यूज 127.
उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने पीसीएस की मुख्य परीक्षा को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा कोर्ट के आदेश के क्रम में स्थगित की गई है। इस संबंध में उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के सचिव ने विज्ञप्ति जारी कर बतया किया पीसीएस 2023—24 की लिखित परीक्षा को कोर्ट के आदेश के क्रम में स्थगित कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन हल्द्वानी और हरिद्वार के परीक्षा केंद्रों पर 16 से 19 नवंबर के बीच कराया जाना था। जल्द ही इन परीक्षाओं की नई तारीख सूचना आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र जारी की जाएगी।
उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने स्थगित की 16 से 19 नवंबर की परीक्षा


