न्यूज 127.
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की ओर से नए वर्ष के लिए प्रस्तावित परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें 12 विभागों की परीक्षाओं को शामिल किया गया है।
आयोग द्वारा जारी किये गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश की परीक्षा 19 से 22 जनवरी 2026 तक, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की मुख्य वस्तुनिष्ठ प्रकार परीक्षा 25 जनवरी 2026, समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 31 जनवरी 2026, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा 8 फरवरी 2026, अपर निजी सचिव परीक्षा 14 मार्च 2026, अधिक्षिका परीक्षा 23 मार्च 2026, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा 5 अप्रैल 2026, सहायक निदेशक परीक्षा 12 अप्रैल 2026, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा 26 अप्रैल 2026, पीसीएस (अवर) की प्रारंभिक परीक्षा 17 मई को होगी। प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 14 जून 2026, पीसीसी (प्रवर) की प्रारंभिक परीक्षा 5 जुलाई 2026 को होगी। अभ्यर्थी परीक्षाओं के लिए अधिक जानकारी आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर देख सकते हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया प्रस्तावित परीक्षा कैलेंडर




