- फरार आरोपी पर था पांच हजार का इनाम, रुड़की से की गई गिरफ्तार
न्यूज 127.
उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने प्रवीण वाल्मीकि गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त पर 5 हजार का इनाम घोषित था। यह गिरफ्तारी रुड़की की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में की गई। इस मामले में मनीष बॉलर समेत कई की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह ने स्पष्ट चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अपराधियों से सांठ–गांठ रखने वालों को किसी भी सूरत बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ के द्वारा उत्तराखंड पुलिस का पदभार संभालते ही इनामी एवं वांछित अपराधियों के साथ-साथ संगठित गिरोह के अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के अपने इरादे स्पष्ट कर दिए गए थे। जिसके अंतर्गत कुख्यात गैगस्टरों एवं सक्रीय अपराधियों के विरुद्ध कार्यावाही हेतु व्यापक कार्ययोजना बना कर कड़ी कार्यावाही करने के स्पष्ट दिशा निर्देश निर्गत किये गये है। जिसके अनुक्रम में एसटीएफ द्वारा भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि प्रवीण वाल्मीकि गैंग के सम्बन्ध में पिछले माह में प्राप्त गोपनीय सूचना और प्रार्थना पत्र के आधार पर एस0टी0एफ ने जांच करने के पश्चात दिनांक 27-08-2025 को एस0टी0एफ0 की ओर से थाना गंगनहर पर मु0अ0सं0 415/25 धारा 120 बी,420,467,468,471 भा0द0वि0 एवं 111, 351, 352 बीएनएस का अभियोग कुख्यात गैंगस्टर प्रवीण वाल्मिकी उसका भतीजा मनीष बॉलर, पंकज अष्ठवाल आदि 06 लोंगो के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था।
इस प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा मामले की विवेचना एसटीएफ को सुपुर्द की गयी। जिसके पश्चात इस प्रकरण में पहली बार वाल्मिकी गैंग के 02 सदस्यों मनीष बॉलर और पंकज अष्ठवाल निवासीगण ग्राम सुनेहरा थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार को थाना गंगनहर क्षेत्र में दबिश देकर गिरफ्तार किया था। मनीष बॉलर एवं पंकज अष्टवाल से पूछताछ में जमीन की विक्रय करने वाली फर्जी रेखा व संलिप्त सदस्यों की जानकारी प्राप्त हुई है, जिस पर फर्जी रेखा बनी महिला निर्देश पत्नी कुलदीप सिंह निवासी ज्वालपुर हरिद्वार की भी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तारी की जा चुकी है। अब इस प्रकरण में आकाश सक्सेना पुत्र विनय सक्सेना निवासी श्यामनगर रुड़की हरिद्वार को गिरफ्तार कर ज़ेल भेजा गया।



