न्यूज 127.
38वें नेशनल गेम्स में हॉकी के लीग मुकाबले आज से शुरू हुए। इन मुकाबलों में आज उत्तराखंड की बेटियों को निराशा हाथ लगी। उत्तराखंड महिला टीम का पहला मैच झारखंड के साथ हुआ। यह मैच उत्तराखंड की टीम 2—0 से हार गई।
वंदना कटारिया स्पोर्टस स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में महिला हॉकी का पहला लीग मैच मध्य प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेला गया। यह मैच मध्य प्रदेश ने 4—1 के अंतर से जीता। दूसरा मैच वेस्ट बंगाल और ओडिसा के बीच खेला गया यह मैच वेस्ट बंगाल ने 1—0 से जीता।
तीसरा लीग मैच झारखंड और उत्तराखंड के बीच हुआ। पूरा मैच रोमांच भरा रहा। उत्तराखंड की बेटियों ने गोल दगाने के लिए मैदान में खूब पसीना बहाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। यह मैच झारखंड ने 2—0 से जीत लिया।
उत्तराखंड की हॉकी टीम में 8 खिलाड़ी हरिद्वार की है। इनमें आरती, ज्योति, कहकशा, मुस्कान, पूजा, प्रीति, सलोनी और खुशी कटारिया शामिल हैं। खुशी कटारिया रोशनाबाद की रहने वाली है और वंदना कटारिया की भतीजी है।



