न्यूज 127.
अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण न रखने वाले लापरवाह पुलिस कर्मियों पर उच्च अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में मेरठ जनपद के थाना नौचंदी की चौकी फूलबाग क्षेत्र में गौकशी जैसे संगीन अपराध के अवशेष मिलने की घटना घटित होने एवं उच्चाधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देशित किए जाने के उपरांत भी अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण कर पाने में पूर्णतया विफल रहने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलम्बित पुलिसकर्मियों में उ0नि0 महेश कुमार, चौकी प्रभारी फूलबाग, उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह थाना नौचंदी, आरक्षी प्रकाश थाना नौचंदी, उ0नि0 पवन थाना नौचंदी शामिल हैं। एसएसपी की इस कार्रवाई से लापरवाह पुलिस कर्मियों में भी हड़कंप मचा है। बतादें डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी लगातार रेंज के जनपदों में अपराध की समीक्षा कर रहे हैं। उनकी सख्ती का असर भी दिखायी दे रहा है।
महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। कोतवाली महाकुंभ नगर में सात ‘एक्स’ अकाउंट चलाने वाले व्यक्तियों और एक इंस्टाग्राम चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएसपी, कुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैलाने के लिए सात ‘एक्स’ अकाउंट और एक इंस्टाग्राम अकाउंट के संचालकों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि महाकुंभ 2025 मौत का महाकुंभ है जिसमें भगदड़ कांड में एक ही परिवार से तीन लोगों की जान चली गई और परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं। इस वीडियो का सत्यापन करने पर यह वीडियो नेपाल का पाया गया। इस वीडियो की सामग्री का खंडन भी कुंभ मेला पुलिस के अकाउंट से किया जा चुका है।