उत्तराखंड की महिला मंत्री कोरोना पाॅजिटिव, होम आईसोलेट हुईं




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड की कद्दावर और सक्रिय मंत्री रेखा आर्य कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने यह जानकारी स्वयं अपने ट्वीट एकाउंट से दी।
देश के साथ उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। जहां पहले कई मंत्री, विधायक, डीजी हेल्थ के साथ आईएएस अफसर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।, अब उत्तराखंड की महिला शक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त हो गई है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखते हुए बताया है कि वे एसिम्पटमैटिक हैं। उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हैं। उन्होंने खुद को डॉक्टर्स की निगरानी में आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड-19 टेस्ट करवाने की अपील की है।