डीएवी जगजीतपुर में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ




Listen to this article

नवीन चौहान.
डी.ए.वी. सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर हरिद्वार में 12 साल से 14 साल तक के विद्यार्थियों हेतु कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान ‘जीवन’ टीम के अधिकारी अनमोल गर्ग, राजीव जोशी एवं उनकी टीम मेंबर्स के सहयोग द्वारा चलाया गया।

यह अभियान 25 तारीख से लेकर 28 तारीख तक (रविवार को छोड़कर) प्रतिदिन चलाया जाएगा। विद्यालय में आज केवल कक्षा छः के 67 बच्चों का टीकाकरण किया गया, कल कक्षा 7 के बच्चे एवं कक्षा 6 के जो विद्यार्थी टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, उनका टीकाकरण किया जाएगा।

विद्यालय के नोडल अधिकारी शरद कांत कपिल, कमल पंत, जगमोहन, निधि आलोक, ऋतु दीवान ने विद्यार्थियों के टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाने में अपना सहयोग दिया।

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने ‘जीवन’ टीम से आए सभी मेंबर्स का हार्दिक धन्यवाद किया।