श्यामपुर में बैरियर से टकरायी वैन, एक की मौत




Listen to this article

न्यूज 127.
थाना श्यामपुर क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में ओमिनी वैन सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए। ये सभी पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले बताए गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ​लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि रासियाबड़ में एलीफेंट अंडरपास के पास नवनिर्मित फ्लाईओवर पर एक ओमिनी वेन की टक्कर वहाँ पर रखे क्रस बैरियर से हो गई। जिसमे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर थाना श्यामपुर पुलिस पहुंच कर घायलों को आमजन की मदद से थाना मोबाइल और एम्बुलेंस से बिना देरी किये अस्पताल पहुँचाया और वाहन को साइड करके ट्रेफिक सुचारू रूप से चलवाया गया। यह वैन नजीबाबाद से हरिद्वार आ रही थी। थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।